पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा ली गई रक्षित केन्द्र में परेड की सलामी……..अच्छे टर्नआउट वालों को पुरस्कृत और खराब वर्दी वालों को दी गई सजा

 

राजधानी में लंबे अंतराल के बाद आज दिनांक 09.02.2024 को नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा जनरल परेड में सलामी ली गई तथा रक्षित केन्द्र का निरीक्षण भी किया गया। पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित जनरल परेड़ में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीएसपी, और थाना प्रभारियों सहित जिले के 300 से अधिक पुलिस कर्मचारी उपस्थित हुए। पुलिस अधीक्षक ने जोर दिया कि कवायद का मुख्य उद्देश्य अनुशासन के पालन की भावना का निर्माण करना, उसे बनाये रखना एवं अच्छी वेशभूषा पहनना तथा पुलिस बल के स्वाभिमान को बनाये रखना है।

कवायद जवानों को फील्ड कार्य का प्रशिक्षण देने का भी महत्वपूर्ण सहायता करती है, क्योंकि कवायद से जवान आदेशों का कड़ाई तथा निश्चित रूप से पालन करना सीखता है तथा बल के जवानों में उस बल के लिये गर्व एवं विश्वास का एहसास पैदा होता है। सही ढ़ंग से कवायद करने से जवानों को अपना व्यक्तिगत एहसास भूलाकर सामूहिक वजूद का एहसास करने में सहायता मिलती है। जिससे सामूहिक मनोबल एवं मिल-जुल कर कार्य करने की भावना विकसित होती है।

यातायात पुलिस को सड़क पर ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए ड्रिल कराया गया। पुलिस के वाहनों की एमटी परेड में जांच किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अच्छा कार्य, अच्छी वेशभूषा धारण करने वाले 09 अधिकारी व जवानों के मनोबल को बढ़ाने हेतु ईनाम और लापरवाही, अनुशासनहीनता प्रदर्शित करने वाले 23 अधिकारी व जवानों को सजा दिया गया।

परेड पश्चात् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रक्षित केन्द्र की अलग – अलग शाखाआंे का निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारी को निर्देशित किया कि पुलिसकर्मी अपनी ड्यिूटी के प्रति गंभीर रहें। कर्त्तव्य पालन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिये।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *