रायपुर/ राजश्री सद्भावना समिति तथा गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में 18 फरवरी (रविवार) को शहीद स्मारक भवन में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाई जा रही है जंहा महिला चिकित्सकों के अलावा अनेकों विषय विशेषज्ञो की टीम अपनी सेवाएं देंगे। इस दौरान सभी को जांच उपरांत दवाई का भी वितरण किया जाएगा ।
आयोजन समिति की अध्यक्ष श्रीमती शकुन डहरिया, शिविर प्रभारी डॉ. अमित कुमार भारद्वाज एवं प्रवक्ता चेतन चंदेल ने बताया कि 18 फरवरी को सुबह 9 से शाम 6 बजे तक शहीद स्मारक भवन के मुख्य प्रवेश द्वार पर चिकित्सकों की टीम तैनात रहेगी जो राष्ट्रीय सतनामी युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होने छ.ग. सहित विभिन्न प्रांतो से आ रहे सैकड़ों प्रतिभागियों एवं उनके हजारों परिजनों की स्वास्थ्य जांचकर परामर्श के साथ उन्हें चिकित्सीय लाभ पहुंचाएंगे ।
सेवा देने वाले चिकित्सकों में डॉ. विष्णु दत्त जी, डॉ. अनसूईया दत्त जी, डॉ. अमित कुमार भारद्वाज जी, डॉ. प्रशांत कुमार जी, डॉ.भारत भूषण खुरसे जी, डॉ. मीनू केशकर जी, डॉ. विनोद कोसले जी ,डॉ. सुखलाल निराला जी, डॉ. राज मन्हरे जी, डॉ. संजय निराला जी, डॉ. ताम्रध्वज पात्रे जी सहित अनेको चिकित्सा जगत से जुड़ी हस्तियां मौजूद रहेंगे।