रांची की राजधानी में स्थित मस्जिद के पास, नगड़ी बाजार में मां सरस्वती के प्रतिमा के विसर्जन जुलूस के दौरान शुक्रवार की रात को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी की। जुलूस के दौरान मस्जिद के पास पथराव किया गया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर ली। इसके बाद, सदर अनुमंडल दंडाधिकारी ने शुक्रवार की रात दस बजे से अगले आदेश तक निषेधाज्ञा जारी कर दी है।
रांची के सदर अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर, अंचल क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी, जो कि रात दस बजे से अगले आदेश तक होगी। घटना की सूचना पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो, और सिटी एसपी राजकुमार मेहता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
भीड़ ने पुलिस से भी उलझ गई और लाठीचार्ज करने पड़ा। घटना के दौरान भीड़ ने वाहनों को तोड़फोड़ किया और राहगीरों के साथ मारपीट की। सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल स्थान पर तैनात किया गया है और पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कर रही है। उपायुक्त ने जवानों को आदेश दिया है कि घटना स्थल और आसपास का चौकसी बनाए रखा जाए।