शकुन डहरिया ने प्रदेश वासियों को माघ पूर्णिमा व संत रविदास जंयती की दी बधाई और शुभकामनाएं

राजश्री सद्भावना समिति की अध्यक्षता श्रीमती शकुन डहरिया ने माघ पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों एवं राजिम कुंभ कल्प 2024 में पधारने वाले सभी संत-महात्माओं व श्रद्धालुओं शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ–साथ श्रीमती शकुन डहरिया ने प्रदेशवासियों को संत रविदास जयंती के अवसर पर भी बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के पवित्र त्रिवेणी संगम पर बसे पावन नगरी राजिम में आयोजित होने वाला राजिम कुंभ कल्प छत्तीसगढ़ की आस्था का प्रतीक है। 24 फरवरी 2024 माघपूर्णिमा से 8 मार्च 2024 महाशिवरात्रि के पुण्य दिवस तक आयोजित होने वाले राजिम कुंभ कल्प को इस वर्ष धूम–धाम से रामोत्सव के रूप में मनाया जायेगा। राजिम के साथ ही शिवरीनारायण में भी प्रारंभ होने वाले मेले में लोग बढ़ी आस्था के साथ सम्मिलित होते हैं।

इसके साथ ही संत रविदास जयंती के अवसर पर श्रीमती शकुन डहरिया ने संत रविदास को नमन करते हुए कहा कि संत रविदास के विचारों का विस्तार असीम है। संत रविदास ने सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक किया।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *