रायपुर। गोंदिया से अयोध्या के लिए रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन को राजधानी रायपुर में धार्मिक न्यास एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने हरी झंडी दिखाना रवाना किया। इस आस्था स्पेशल ट्रेन में छत्तीसगढ़ के रामभक्त भी यात्रा कर रहे हैं। इन रामभक्तों को अयोध्या रवाना करने के लिए बड़ी तादाद में भाजपा के कार्यकर्ता रविवार को रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे।
उल्लेखनीय है कि मोदी की गारंटी और विष्णु सरकार की घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ के राम भक्तों को रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या की यात्रा कराई जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को राम भक्तों की टोली रायपुर से रवाना हुई। गोंदिया—कानपुर आस्था स्पेशल ट्रेन गोंदिया से निकलकर रायपुर पहुंची। अयोध्या की यात्रा के लिए ट्रेन में रामलला के भक्तों के बैठने के बाद धार्मिक न्यास मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एवं रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
इस मौके पर बड़ी तादाद में रामलला के भक्त और कार्यकर्ता मौजूद थे, जो लगातार जय श्रीराम की जयघोष करते रहे, जिससे पूरा स्टेशन परिसर श्रीराम की जयघोष से गूंजायमान होता रहा। रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुए रामलला के भक्तों को रवाना करने रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू के अलावा रायपुर भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता लोकेश कावड़िया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।