Mahtari Vandan Yojana…………महतारी वंदन पोर्टल में नाम नही आने से महिलाओं में नाराजगी , कहा कि समय मे फॉर्म जमा किया

रायपुर /  महतारी वंदन योजना के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आ रहा है। अंतिम तारीख बीत जाने के बाद भी कई महिलाओं के ऑफलाइन जमा किए गए आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री नहीं हो रही है, जिसके कारण कई पात्र हितग्राहियों के नाम सूची में नहीं हैं। इससे वे दर-दर भटक रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बहुत से हितग्राहियों ने बताया कि वे समय पर अपना ऑफलाइन फॉर्म भरकर पार्षद कार्यालय और आंगनबाड़ी में जमा कर दिया था, लेकिन उनका नाम पोर्टल में प्रकाशित सूची में नहीं है। इससे वे परेशान हैं। प्रीती देवी नामक एक महिला ने बताया कि उन्होंने 17 फरवरी को वार्ड नंबर 10 में स्थित पार्षद कार्यालय में अपना फॉर्म जमा किया था, और कर्मचारी ने पूरी तरह से जांचकर फॉर्म जमा किया था, लेकिन अब तक उनकी ऑनलाइन एंट्री नहीं की गई है। इससे उनकी जानकारी पोर्टल में नहीं है, और न ही सूची में नाम आया है

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *