– रायपुर ज़िला महासचिव प्रशांत गोस्वामी के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने निजी विश्विद्यालय द्वारा की जा रही अवैध वसूली धोखाधड़ी के विरोध में सिटी ऑफ़िस घेराव किया ।
.- प्रशांत गोस्वामी ने बताया कि रावतपुरा यूनिवर्सिटी द्वारा छात्र छात्राओं से अवैध वसूली की जा रही है वही दूसरी तरफ़ श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी द्वारा विधि पाठ्यक्रम बिना बार काउन्सिल ऑफ़ इंडिया के अनुमति के बग़ैर ही फ़र्ज़ी तरीक़े से संचालित की जा रही है तथा एमएलटी पाठ्यक्रम बिना पैरमेडिकल काउन्सिल से एनओसी तथा बिना ragistration के संचालित की जा रही है विश्विद्यालय द्वारा छात्रों को सत् प्रतिशत प्लेस्मेंट का वादा किया जाता है लेकिन अब तक ये दोनो ही विश्विद्यालय 30% छात्र/छात्राओं को रोज़गार देने में विफल रहे है ।
इन्ही मुद्दों को लेकर एनएसयूआई ने विश्विद्यालय सिटी ऑफ़िस को बंद कराया की और प्रत्येक दिन सिटी ऑफ़िस न खुलने देने का वादा किया है।