मैंने पूरी कोशिश की निर्माता अनिल पाण्डे की उम्मीदों में पर खरा उतरु – फिरोज हसन रिज़वी

15 मार्च रिलीज़ हो रही “भूख मया के” निर्देशक से खास चर्चा

रायपुर …बॉलीवुड की चकाचौंध से हटकर कोई जाना माना फिल्म निर्देशक छालीवुड में और अपनी रूची दिखाए तो मान लेना चाहिए कि छालीवुड का भविष्य उज्जवल है… हम बात कर रहे हैं जाने-माने फिल्म निर्देशक फिरोज हसन रिजवी जिन्होंने अब तक 6 छत्तीसगढ़ी फ़िल्म का निर्देशन किया अगर हम बात उनके अतीत की बात करे तो अपने एफटीआई पुणे से राईटिंग-डायरेक्शन का कोर्स पूर्ण कर मुंबई में बी. आर. फिल्म के सीरियल महाभारत, में असिस्टेंट डायरेक्टर के साथ-साथ कई प्रोडक्शन में सहायक डायरेक्टर के रूप में अपने हुनर का जलवा बिखेरा … छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद छत्तीसगढ़ी फिल्मो के निर्माण में तेजी आई इसी कड़ी में जाने-माने फिल्म निर्देशक फिरोज हसन रिजवी बॉलीवुड में अपने कदम आगे रख छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्देशन में अपना भाग्य आजमाने छत्तीसगढ़ की ओर कूच किया आपके निर्देशन में बनने वाली फिल्म “मया के गांव” ” सनम संगवारी” “मर जाई दीवाना” और ” मया झन करबे ना” इन फिल्मों के सफल निर्देशन के पश्चात अनिल पाण्डे के साथ 2007 मे “ए मोर बाटा” सुपर स्टार करण खान को लेकर बनाई जो काफी सफल साबित हुई काफी साल के अंतराल के बाद पुनः अनिल जी ने मुझे “भूख मया के ” निर्देशन का जिम्मा सौंपा जो आगामी 15 मार्च को नागपुर सहित प्रदेश के 25 से ऊपर सिनेमाघरों में प्रदर्शन हेतु तैयार है फ़िल्म में मुख्य किरदार में दिलेश साहू,गरिमा शर्मा , रियाज़ खान , नेहा शुक्ला ने निभाया है फ़िल्म के सभी गानो को सुंदरानी चेनल्स में दर्शकों का भरपूर प्यार दुलार मिल रहा है मैंने “भूख मया के” फ़िल्म के माध्यम से एक संदेश देने की कोशिश की है कि समाज मे फैली कुरीतियो को दूर करने का एक छोटा सा प्रयास किया जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगा ..

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *