बालोद…15 मार्च को छत्तीसगढ़ के चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज हो छत्तीसगढ़ी फिल्म भूख माया के छत्तीसगढ़वासियों को सौहार्द और एकता का संदेश देगी। फ़िल्म के प्रचार प्रसार को फ़िल्म की रिलीज़ डेट की नजदीकी को देखते हुवे निर्माता ने रायपुर में चल रही सिटी बसों में बड़े ही सुसज्जित तरीके से फ्लेक्स के माध्यम से दर्शको तक पहुँचा जा रहा है |
भूख माया के एक कॉमेडी फिल्म हैं जिसमें लोगों को यह संदेश दिया गया है कि वे समाज में फैल रहे कुरीतियों को कैसे दूर कर सकते हैं। इसमें पांच गाने हैं जिसे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है, मोहनी माया के चले आना रे यार गाने को अभी तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसका संगीत प्रफुल्ल बड़ा ने कटक में तैयार किया है और इसके गीतकार हैं लक्ष्मी सिंह, राजहंस भरद्वाज, गजेंद्र हरिहरण, लक्ष्मण देशमुख। स्वर दिया है सुनील सोनी, कंचन जोशी, विवेक शर्मा, शुभम साहू व मीरा त्रिपाठी। फिल्म के मुख्य किरदार हैं दिलेश साहू, रियाज खान, राम यादव, राजहंस भरद्वाज, उपासना वैष्णव, नेहा शुक्ला, गरिमा शर्मा, हरेश सोनकर, मुन्ना विश्वकर्मा, अर्जुन, डॉक्टर ललित रामटेक के अलावा अन्य कलाकारों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है।
फिरोज को उम्मीद है यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आएगी क्योंकि यह समाज को सौहार्द और एकता का संदेश देगी, छत्तीसगढ़ी के सिमनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। उल्लेखनीय हैं कि फ़िल्म 15 मार्च से नागपुर महाराष्ट्र सहित छत्तीसगढ़ के 25 से अधिक सिनेमाघरों में प्रदर्शन हेतु तैयार है …
Tags Bhukh Maya Ke Chhattisgarh film HN24 NEWS khas khabar Raipur Chhattisgarh हिंदुस्तान News24 खास खबर हिंदुस्तान न्यूज़ खास खबर
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …