Chief Minister Vishnudev Sai …….. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सख्त निर्देश कहा – लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक कॉलेक्टर और एसपी कॉन्फ्रेंस में सख्त भाषा में अपनी नीतियों को साझा किया। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही की अनुमति नहीं दी जाएगी और किसानों को बेवजह दफ्तरी प्रक्रियाओं के चक्कर में नहीं डाला जाएगा। वे राजस्व प्रकरणों के प्राथमिकता से निराकरण की मांग की और किसी भी जिले में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरानी व्यवस्था को तत्काल बदला जाना चाहिए जो कामों को टाल रही है। वे ने अपने नजरिए में पुलिस और प्रशासन के कामों पर स्वयं नजर रखने का भी आदान किया और कॉलेक्टर और एसपी को अधिक मेहनत करने की जरूरत बताई। उन्होंने नागरिकों के काम को समय सीमा में होने की मांग की।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *