रायपुर/ गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा प्रकाशित बहुप्रतीक्षित, बहुउपयोगी संग्रहनीय धरोहर सतनामी वैवाहिक परिचय पत्रिका “बंधन” के आठवें अंक का विमोचन बुधवार को न्यू राजेंद्र नगर स्थित प्रदेश कार्यालय में राजश्री सद्भावना सतनामी समाज कल्याण समिति की अध्यक्ष एवं अकादमी की संरक्षक श्रीमती शकुन डहरिया ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि इस पत्रिका के माध्यम से छ.ग. के अलावा देश के विभिन्न प्रांतो में निवासरत विवाह के लिए रिश्ता ढुंढ रहे नवयुगलों व उनके अभिभावकों के लिए यह कारगार साबित होगा, इससे समय व धन दोनों की बचत होगी।
अकादमी के अध्यक्ष के.पी. खण्डे ने परिचय सम्मेलन व पत्रिका के बारे में प्रकाश डाला वहीं महासचिव डॉ.जे.आर. सोनी ने निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण व कैरियर गाइडेंस के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया।
वैवाहिक पत्रिका के संपादक चेतन चंदेल ने बताया कि पत्रिका में राजधानी रायपुर सहित राजनांदगांव व जांजगीर जिला में विगत दिनों आयोजित युवक- युवती परिचय सम्मेलन में भाग लिए सभी प्रतिभागियों की रंगीन फोटोयुक्त बायोडाटा प्रकाशित की गई है जिसमें नवयुवको के अलावा पुनर्विवाह के लिए रिश्ता खोज रहे समाज की विधवा, विधुर व तलाकशुदा महिला/ पुरुषों को भी स्थान दिया गया है।
कार्यक्रम में भाग लिए सभी प्रतिभागी न्यू राजेंद्र नगर स्थित “गुरु घासीदास अकादमी कार्यालय” में प्रतिदिन 11 से 5 बजे के बीच निःशुल्क अपनी पत्रिका प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर अकादमी के अध्यक्ष के.पी. खण्डे, डॉ.जे. आर. सोनी, के. एल. रवि,आर.के.गेदलें, सुंदरलाल जोगी, चेतन चंदेल, जी. आर. बाघमारे, आर.के. पाटले, प्रकाश बांधे, टिकेंद्र बघेल, पं अंजोर दास बंजारे, सुखनंदन बंजारे, लाला पुरेना, अरुण मंडल, मनीष कोसरिया,नंदू मारकंडे, मानसिंह गिलहरे, संतोष महिलांग, सुभाष कुर्रे, गिरवर जांगड़े, बाबा डहरिया, के.एन. भारद्वाज, ईश्वर बारले, आसाराम लहरे, रमेश चंदेल, प्रेम बघेल, तुलाराम टंडन, सनत डहरिया, चेतन बंजारे, उमेश महिलानी, सुखदास बंजारे, जनक लाल बंजारे, विकास पाटले, नरेंद्र कुर्रे, सनत गिलहरे, नित्या बोसले, नीलकमल गिलहरे..
श्रीमती गिरिजा पाटले, गोंदा बारले, इंदू डहरिया, संगीता बालकिशोर, निशा कुर्रे, सारिया ढीढी, कौशल्या चंदेल, प्रिया घृतलहरे, शीला बघेल सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।