Troubled wife complained to Railways , पति करता था ट्रेन से बेडशीट, तकिया और साबुन-शैम्पू की चोरी परेशान पत्नी ने रेलवे से की शिकायत ……. देखें पूरी खबर

भोपाल, मध्यप्रदेश: एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक पत्नी ने अपने पति की चोरी की शिकायत रेलवे विभाग से की है। पत्नी का आरोप है कि उसका पति ट्रेन में सफर के दौरान ट्रेन का बेडशीट, तकिया, चादर, शैम्पू और साबुन चोरी कर घर ले आता है। इसके बाद पत्नी ने इसकी शिकायत रेलवे विभाग में ऑनलाइन कर दी।

शिकायत के बाद रेलवे की टीम ने शिकायतकर्ता महिला के घर पर दबिश दी और विभाग ने घर से 15 तौलिया,15 चादर और 6 कंबल जप्त कर लिया। अब रेलवे विभाग आरोपी पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुट गया है।

आरोपी पति एक आईटी कंपनी में इंजीनियर हैं। वह जब भी ट्रेन में सफर करता था, तो बैग में रेलवे का सामान चोरी कर ले आता था। इसके बावजूद, शिकायतकर्ता पत्नी की तारीफ हो रही है और सभी उसके इस साहसिक कदम की प्रशंसा कर रहे हैं।

यह ध्यान देने वाली बात है कि पिछले साल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बताया था कि उनके जोन की लम्बी दूरियों की ट्रेन से 55 लाख रुपये के तकिया, कंबल, फेस टॉवेल, चादर, फिलोकवर, ब्लैंकेट, पिलो चोरी हो चुके हैं।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *