रायपुर – सामाजिक संस्था सांस्कृतिक विवेकानंद उत्कर्ष परिषद के सदस्यों ने दुधाधारी मठ के महंत व छत्तीसगढ़ राज्य गो आयोग के अध्यक्ष महंत श्री रामसुंदर दास जी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर महंत श्री रामसुंदर दास जी ने गो वंश की रक्षा के लिए किए जा रहे राज्य सरकार के कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि अब गोठानो से गोबर के साथ गो – मूत्र की भी खरीदी होगी इससे किसानों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि आज रासायनिक उर्वरकों व कीटनाशक के अत्यधिक प्रयोग से धरती बंजर हो रही है जबकि आदि काल से हम गोबर का खाद और गो – मूत्र के छिड़काव से जैविक खेती किया करते थे जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद था। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार गो – मूत्र की खरीदी करेगी।
संस्था के अध्यक्ष सौरभ तिवारी व आर्य दुबे ने संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी जिसका महंत श्री ने प्रशंसा करते हुए समाज में सकारात्मक कार्यों को जारी रखने की बात कही।