Chetrichandr Festival , रायपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा चेट्रीचंद्र महोत्सव

 

रायपुर । चेट्रीचंद्र महोत्सव समिति, सिंधी समाज रायपुर की प्रमुख कार्यकारिणी सदस्यों की आवश्यक पंचायती बैठक पूज्य संत कंवरराम धर्मशाला लाखेनगर चौक में रात्रि 8 बजे सम्पन्न हुई। जिसके बारे में प्रेस वार्ता जारी कर विस्तृत जानकारी देते हुए समिति के प्रवक्ता दिनेश कुमार अठवानी ने बताया, संयोगवश 1967 की तरह इस वर्ष भी चेट्रीचंड्र महोत्सव । एवं सिंधीयत दिवस (10अप्रेल 1967 को सिंधी भाषा को संवैधानिक मान्यता मिली थी) एक ही दिन 10/04/2024 को मनाया जा रहा है।
10 अप्रेल, दिन बुधवार प्रातः 7 बजे बहराणा साहेब की दुग्धाभिशेक कर स्नान कराया जाएगा। इसके बाद पूजा पाठ कर पंजड़ा गाने की प्रथा है।। दोपहर 12-3 बजे तक आम भंडारा का आयोजन ! किया जा रहा है, जिसमें 20,000 । श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था कीजा रही है।

तत्पश्चात संध्या 4 बजे संत सानिध्यः शदाणी दरबार के संत शिरोमणि साईं युधिष्ठिर लाल, देवपुरी दरबार गोदड़ी धाम की अमां मीरा देवी, छग सिंधी साधु समाज के अध्यक्ष मुरलीधर उदासीन, सिंधी महाराज मंडल रायपुर के अध्यक्ष पं. चंदन शर्मा, रजोनल इंचार्ज निरंकारी संत महात्मा गुरूबख्श सिंह कालरार, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, प्रदेश भाजपा महामंत्री जगदीश रामू रोहरा, छग चेम्बर आफ कामर्स के वर्तमान अध्यक्ष अमर पारवानी, अध्यक्ष पीएचडी चेम्बर शंकर बजाज, मीडिया प्रभारी भाजपा छगः अमित चिमनानी, पूर्व पार्षद दीपक कृपलानी, पार्षद व एम आइ सी सदस्य अजीत कुकरेजा, समिति अध्यक्ष मुखी मनूमल, वरिष्ठ डा. भीमनदास बजाज, लख्मीचंद गुलवानी, झामनदास अठवानी, भारत चंदवानी, पवन वाधवा, आदि वरिष्ठ गणमान्य की उपस्थिति में संत युधिष्ठिर लाल द्वारा हरी झंडी दिखाने, पंडित व कन्याओं द्वारा 11 शंखों की शंखध्वनि व गायत्री मंत्र के शुद्ध उच्चारण पश्चात शोभायात्रा रवाना होगी।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *