RAIPUR POLICE : राजधानी के अलग – अलग इलाकों में गांजा बेचते 2 आरोपी गिरफ्तार

 

रायपुर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में समस्त थाना और एंटी-क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने लगातार कार्यवाही की। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए एंटी-क्राइम एंड साइबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया। समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री और सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

पहला मामला:

दिनांक 04.04.24 को एंटी-क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत स्थित रेलवे स्टेशनपारा मांढर में एक व्यक्ति गांजा बिक्री कर रहा है। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी-क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम ने उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए गए हुलिये के व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम जितेन्द्र साहू, निवासी मांढर विधानसभा रायपुर, बताया। टीम के सदस्यों ने उसके पास रखे थैले की तलाशी ली और थैले में गांजा पाया। इस पर टीम के सदस्यों ने आरोपी जितेन्द्र साहू को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 670 ग्राम गांजा और बिक्री रकम जुमला कीमती लगभग 7,200 रुपये जप्त की। आरोपी के खिलाफ थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 205/2024 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी- जितेन्द्र साहू पिता शिवलाल साहू उम्र 40 साल निवासी रेल्वे स्टेशनपारा मांढर थाना विधानसभा रायपुर।

 

दूसरा मामला 
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत सेरीखेडी ओवर ब्रिज के पास एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है तथा बिक्री के फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सत्यप्रकाश मनहरे निवासी सेरीखेडी मंदिर हसौद का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे थैला की तलाशी लेने पर थैला में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी सत्यप्रकाश मनहरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 03 किलो 08 ग्राम गांजा जुमला कीमती लगभग 60,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 309/2024 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी– सत्यप्रकाश मनहरे पिता राजेश मनहरे उम्र 23 वर्ष निवासी सेरीखेडी सतनाम चौंक थाना मंदिर हसौद रायपुर।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *