रायपुर / दिनांक 6 अप्रैल को श्रीराम थोक सब्जी मंडी डूमर तराई में साहू समाज ने आराध्य देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा जयंती के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया। सदस्यों ने मां की मूर्ति पर माला अर्पण की और आरती के साथ प्रसादी भोग लगाया।
इस आयोजन में मंडी के समाज सदस्यों के अलावा अन्य समाज के सदस्यों ने भी भरपूर सहयोग दिया। इसमें श्री गज्जू दाऊ, श्री मोहित प्रीतम दास, सेवक भाई, लालू भाई, राजा भाई, हर्ष भाई, अनिल लखू भाई, सुशील साहू, सुरजीत साहू, राजा निर्मलकर, दिनेश साहू, चिराग साहू, सुरेश, चेतन साहू, गिरिश साटोने तेली, विक्की, विष्णु साहू ,आरीफ, एक मात्र महिला सदस्य श्रीमती सोनिया साहू आदि सदस्यों ने अपनी सेवा दी।
यह जयंती पर्व हमारे लिए दूसरा वर्ष और भंडारा का तीसरा साल रहा। वैसे मंडी में हर साल पांच-छः बार भंडारा होता है। यह सभी कार्यक्रम हमारे आपसी भाईचारे के साथ एक परिवार के रूप में होते हैं। खासकर युवा सदस्यों का जो नया सवेरा जनकल्याण समिति छत्तीसगढ़ जैसे संस्था के रचनात्मक कार्यों में अपनी पहचान और जमीनी पकड़ बनाते जा रहे हैं, उसकी जितनी तारीफ की जाए उत्तम है।
इस भंडारे में सभी सदस्यों का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग मिलने पर हम सभी का धन्यवाद करते हैं।