सतनामी समाज की उत्कृष्ट महिलाओं एवं समूहों के सम्मान हेतु आवेदन आमंत्रित…

राजधानी रायपुर के “शहीद स्मारक भवन” में 11 अगस्त 2022 को राज्य स्तरीय “मिनीमाता स्मृति दिवस समारोह” का आयोजन किया जा रहा है जहां छ.ग. में निवासरत हमारे सतनामी समाज की उत्कृष्ट महिलाओं व स्व सहायता समूहों को सम्मानित किया जाएगा जिसके लिए पंजीयन प्रारंभ कर दी गई है।
सतनामी समाज की ऐसी महिलाएं या समूह जिन्होंने खेल, कला, संगीत, साहित्य, शिक्षा, चिकित्सा, वीरता, महिला सशक्तिकरण, प्रशासनिक क्षेत्र, नशामुक्ति अभियान, रोजगारन्मुखी कार्य, समाजोत्थान आदि क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य किया है वे अपनी बायोडाटा सादे कागज पर लिखकर या टाइप करवाकर सप्रमाण अपनी प्रविष्ठियां हमारी महिला प्रतिनिधि
श्रीमती गिरिजा पाटले
मो. नं 98267 53419 को व्हाट्सएप में भेजकर पंजीयन करवा सकती हैं।
व्हाट्सएप में भेजने के बाद सत्यापन जरूर कर लेवे
अथवा
अपनी प्रविष्टियां
“गुरु घासीदास संस्कृतिक भवन”
न्यू राजेंद्र नगर,
विजेता कंपलेक्स के पीछे,
रायपुर पिन 492001 के पते पर
डाक द्वारा या प्रत्यक्ष रूप से भी जाकर सीधे जमा कर सकती हैं.. पंजीयन की अंतिम तिथि
31 जुलाई 2022 निर्धारित है। सम्मान हेतु चयनित होने के पश्चात महिलाओं को अलग से सूचना दी जाएगी ।

 

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *