देशभर में जब गर्मी अपने पराकाष्ठा पर है, वहीं मध्य प्रदेश में कई मौसमी प्रणालियाँ सक्रिय होने के कारण आज भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. इससे न केवल लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी, बल्कि बारिश के कारण ठंडी हवाएं चलने की भी संभावना है. मध्य प्रदेश के मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए, मौसम विभाग ने लगातार छठे दिन भी अलर्ट जारी किया है. आज भी गरज-चमक के साथ ओले बारिश और तेज आंधी चलने की संभावना है.
वर्तमान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के गुजरने के कारण स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय हो रहे हैं. इसके चलते खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, नरसिंहपुर और मंडला में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है. बीते कुछ दिनों से हो रहे मौसम में बदलाव को देखते हुए,
यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आज भी 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है1. इसके कारण भोपाल सहित विदिशा, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर और खंडवा में बारिश-आंधी के साथ ओले भी गिरने की संभावना है.