रायपुर, 12 अप्रैल 2024: श्री गोविंद राम शदाणी शासकीय कला एवं वाणिज्य एवं कन्या महाविद्यालय, देवेंद्र नगर, रायपुर ने आज स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता शपथकार्यक्रम का आयोजन किया।
प्राचार्य डॉ. अमिताभ बैनर्जी के मार्गदर्शन में, प्रभारी प्राचार्य श्रीमती उषा अग्रवाल ने प्रातः 10:30 बजे महाविद्यालय प्रांगण में प्राध्यापकों, स्टाफ और छात्राओं को एकत्र कराया। उन्होंने सभी से स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखने की और प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. संध्या वर्मा, डॉ. थदलनी, सीरिल डेनियल सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के 35 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
महाविद्यालय की स्वीप नोडल अधिकारी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना एवं यूथ रेड क्रॉस की प्रभारी डॉ. मनीषा गर्ग ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में शपथ, रैली, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता तथा हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। आगे चलकर जनमानस के बीच नुक्कड़ नाटक का आयोजन और घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।