Shri Dani Care Multispeciality Hospital Raipur, श्री दानी केयर मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल रायपुर, छत्तीसगढ़ में 10 किलोग्राम का गर्भाशय ट्यूमर सफलतापूर्वक हटाया गया

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सेजबहार रायपुर में स्थित श्री दानी केयर मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में एक महिला के गर्भाशय में 10 किलोग्राम का ट्यूमर सफलतापूर्वक हटाया गया। इस ऑपरेशन को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त में किया गया।

डॉक्टर निशा , डॉक्टर भरत और डॉक्टर मीनू केशकर द्वारा यह ऑपरेशन संभावनाओं के खिलाफ सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। मरीज का स्वास्थ्य अब ठीक है और वह अब स्वस्थ्य जीवन की ओर अग्रसर हो रही है।

हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर राज मनहरे ने बताया कि महिला पिछले 1 साल महावारी में अत्यधिक खून आना एवम पेट में सूजन से ग्रशित थी डॉ राज मनहरे ने कहा कि
मरीज का जांच के बाद पता चला कि उनके बच्चेदानी में बहुत बड़ा गठान है जिसके कारण उनको खून की कमी भी हो गयी थी , सभी जांच के बाद मरीज को आयुष्मान के अंतर्गत भर्ती किया गया एवम पहले ब्लड लगा कर मरीज को सर्जरी के लिए फिट करके विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निशुल्क सर्जरी किया गया
अब मरीज पूरी तरह स्वास्थ्य है एवम् 4 से 5 दिन में डिस्चार्ज होने की संभावना है l

Check Also

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: मतदान के दौरान कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद, वीडियो हुआ वायरल

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा और भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *