बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने दोनों बदमाशों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया है। यह संदिग्ध घटना बांद्रा क्षेत्र में सलमान खान के आवासीय इलाके के बाहर घटित हुई थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, “गोलीबारी के बाद मुंबई से भागे दोनों आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया गया है।” बता दें कि रविवार की सुबह दो अज्ञात व्यक्तियों ने सलमान खान के आवासीय इलाके के बाहर फायरिंग की थी। इस घटना ने उनके फैंस के साथ-साथ हर किसी को हैरान कर दिया था। इसके बाद मुंबई की बांद्रा पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच में जुट गई।
शूटर्स लगभग एक माह से सलमान खान के आवासीय इलाके की रेकी कर रहे थे। उन्होंने रविवार को योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया। स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि मुंबई फिल्म इंडस्ट्रीज में अंडरवर्ल्ड डान दाउद इब्राहिम, छोटा राजन, और अबू सलेम का आतंक पूरी तरह से खत्म हो जाने के बाद, लोग लॉरेंस, सलमान खान को डराकर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि वहां से भारी रकम की उगाही की जा सके।