भोपाल, 27 अप्रैल: लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ट्रांसजेंडर समुदाय ने एक अनोखी पहल की है। वे मैदान में उतरकर लोगों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसके साथ-साथ राजधानी भोपाल में ट्रांसजेंडर फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ट्रांसजेंडर्स रैम्प वॉक पर चलेंगे।
इस फैशन शो में बुजुर्ग, दिव्यांग, फर्स्ट वोटर मंच और स्वीप आइकॉन भी शामिल होंगे। इसका मुख्य उद्देश्य मतदान जागरूकता बढ़ाना और वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना है।
ट्रांसजेंडर समुदाय ने शहर के लोगों से अपील की है कि “पहले मतदान फिर जलपान”। आज, 27 अप्रैल को, भोपाल में पहली बार ट्रांसजेंडर का फैशन शो होगा, जिसमें ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग रैंप वॉक करेंगे और मतदाताओं को जागरूक करेंगे।