महापौर ने वार्ड 54 के षिविर में सुनने में दिक्कत होने पर 8 वर्षीय बालक एवं वार्ड 59 के षिविर में 60 वर्षीय बुजुर्ग को तत्काल श्रवण यंत्र दिलवाया

26 जुलाई को पटेल चैक लालपुर एवं साहू भवन टिकरापारा में शिविर
रायपुर –  मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत 25 वें दिन का पहला शिविर निगम जोन 10 के कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड क्रमांक 54 के संगम मैरिज पैलेस कांदुल रोड़ बोरियाखुर्द एवं दूसरा शिविर जोन 6 के मोरेष्वर राव गदे्र वार्ड क्रमांक 59 के डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन मठपुरैना रिंगरोड नंबर 1 में लगाया गया। आज दोनों वार्ड के शिविर में पहुंचकर महापौर श्री एजाज ढेबर ने आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, एमआईसी सदस्य सर्वश्री सुन्दर लाल जोगी, आकाश तिवारी, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेष चन्नावार, श्रीमती अंजनी राधेष्याम विभार, जोन 10 अध्यक्ष श्री आकाष दीप शर्मा, पार्षद श्री अमित दास, श्रीमती नीलम नीलकंठ जगत, श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा, श्रीमती उमा चंद्रहास निर्मलकर, अपर आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंषी, कार्यपालन अभियन्ता योजना श्री राजेश शर्मा, जोन कमिश्नरगणों, जोन कार्यपालन अभियंताओं,नगर निगम जोन के अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में नागरिकों की समस्याएं सुनीं एवं उनका हरसंभव तरीके से त्वरित निदान अपने सामने मिनटों में करवाया। इसके पूर्व आज के दोनो शिविरों में पहुंचते ही महापौर, आयुक्त एमआईसी सदस्यों, वार्ड पार्षदों ने छत्तीसगढ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया ।
वार्ड 54 के षिविर में महापौर श्री एजाज ढेबर ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी श्री अभिलाष वर्मा को मंच पर बुलाकर बोरियाखुर्द गजराज तालाब के समीप के निवासी 8 वर्षीय बालक को सुनने में दिक्कत होने की जानकारी मिलते ही तत्काल श्रवण यंत्र मंगवाकर दिलवाया। वहीं वार्ड 59 के षिविर में महापौर श्री एजाज ढेबर ने जानकारी होते ही षिव मंदिर के पास संतोषी नगर के निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग नागरिक को सुनने में होने वाली दिक्कत का समाधान त्वरित रूप से देने श्रवण यंत्र समाज कल्याण विभाग से मंगवाकर उन्हें प्रदत्त किया। दोनो वार्डो में महापौर श्री एजाज ढेबर ने वार्ड पार्षदों, जोन अध्यक्ष, एमआईसी सदस्यों के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाॅल में जाकर षिषुओं को खीर खिलाकर उनका अन्न प्रासन किया। वहीं गर्भवती माताओं को पौष्टिक आहार के पैकेट प्रदत्त किये। महापौर ने आयुक्त एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्षों, पार्षदों के साथ एनयूएलएम की ओर से समूह ऋण व व्यक्तिगत ऋण योजना में आवेदन देते ही स्वीकृत किये गये ऋण की राषि के धनादेष बैंक लिंकिंग पष्चात संबंधित हितग्राहियों को प्रदत्त किये। वेण्डर कार्ड प्रदत्त किये गये। मिनटों में ही षिविर में दोनो वार्डो में लोगो के आवेदन देते ही उन्हें आधार कार्ड, श्रमकार्ड, राषन कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाकर दिये गये। महापौर श्री एजाज ढेबर एवं आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी ने नागरिको से नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित रहने स्वास्थ्य विभाग के कोविड 19 टीकाकरण स्टाल में जाकर कोविड का टीका अनिवार्य रूप से तय समय पर लगवाने का आव्हान नगर पालिक निगम रायपुर एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से किया। नागरिको को छ.ग. शासन एवं रायपुर जिला प्रषासन के समाज हितकारी पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से चलाये जा रहे हर घर हरियाली महाभियान के तहत सुरक्षित स्थानों पर पौधे रोपित कर उनकी देखभाल संतानों की तरह करने का संकल्प लेकर पौधा रोपित करने एवं रायपुर को सबसे हरित स्वच्छ, सुन्दर स्मार्ट सिटी बनाने सहभागी बनने का आव्हान किया गया एवं निःषुल्क पौधे वितरित किये गये।
कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड एवं मोरेष्वर राव गदे्र वार्ड में आज के शिविर में इन दोनों वार्डों में कुल 706 आवेदन शिविर में मिले, जिनमें से 538 आवेदन तत्काल निराकृत कर दिये गये। स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान कार्ड 128 बनाकर प्रदत्त किये। नये श्रमिक कार्ड 32, राशन कार्ड 21, कोविड टीकाकरण 54 लोगो को किया गया। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना में मोबाईल मेडिकल यूनिट के निःषुल्क स्वास्थ्य षिविर में दोनो वार्डो में आज कुल 50 लोगो ने पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। शिविर में राशन कार्ड, आधार कार्ड, श्रम कार्ड तत्काल बनाकर दिये गये। इस तरह एक पंडाल के नीचे आमजनों को विविध शासकीय योजनाओं का तत्काल वांछित लाभ दिलवाया गया। महापौर श्री एजाज ढेबर ने लोगों की भीड़ को देखकर जनसुविधा हेतु आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड के स्टाल में सभी दस्तावेज देखकर टोकन देकर कार्य करने के निर्देश दिये है, ताकि लोगों को असुविधा ना होने पाये। दोनों वार्डों के 34 नागरिकों ने महापौर को फोन पर जनसमस्या बताई, जिनका तत्काल परीक्षण कर त्वरित समाधान महापौर के निर्देश पर करवाया गया। महापौर श्री एजाज ढेबर वार्ड 54 व 59 के शिविर के एक पंडाल में लगाये गये सभी विभागों के जनसमस्या निवारण शिविर में प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण करते रहे एवं कार्य की मॉनिटरिंग स्वयं करके लोगो से समस्याएं पूछकर उनका त्वरित निराकरण अपने समक्ष अधिकारियों को बुलाकर निर्देशित कर प्रशासनिक तौर पर सुनिश्चित करवाते रहे, जिससे दोनों वार्ड के रहवासियों को तत्काल राहत प्राप्त हुई।
26 जुलाई 2022 मंगलवार को नगर निगम जोन 10 के रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 55 के पटेल चैक लालपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं जोन 6 के शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्रमांक 58 के साहु भवन टिकरापारा में मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत 26 वें दिन दोपहर 2ः30 बजे से संध्या 5ः30 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविर लगाया जायेगा। इसके पूर्व महापौर श्री एजाज ढेबर शिविर दिवस दिनांक 26 जुलाई 2022 मंगलवार को निर्धारित समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक फोन नंबर 9111666201 अथवा 9301953201 पर रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड एवं शहीद पंकज विक्रम वार्ड के रहवासी लोगों से जनसमस्या एवं सुझाव को लेकर वार्ड के संबंध में सीधे चर्चा कर जनसमस्या और सुझाव प्राप्त करेंगे ।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *