महापौर एजाज ढेबर के पीएम मोदी वाले बयान पर डिप्टी सीएम अरुण साव का पलट वार

 

महापौर एजाज ढेबर के बयान पर प्रदेश की सियासत में उत्तेजना फैल गई है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने इस बयान का मजाक उड़ाते हुए कहा कि एजाज ढेबर का इस्तीफा मांगना चाहिए। उन्होंने कहा कि एजाज ढेबर को अपनी जिम्मेदारी से नहीं भागना चाहिए। अरुण साव ने और भी कहा कि 5 साल जनता के साथ कैसा अन्याय किया गया है? निर्वाचित जनप्रतिनिधि का ऐसा बयान निंदनीय है।

महापौर एजाज ढेबर ने सफाई व्यवस्था को लेकर अपना बयान दिया था। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री को भी नगर निगम में बिठा दिया जाए, तो भी यह समस्या नहीं हल होगी। इस संबंध में उन्होंने कहा कि पानी, साफ सफाई और बिजली की समस्याएं अबाद रहेंगी। इसे कोई भी खत्म नहीं कर सकता। अगर नगर निगम की समस्या समाप्त हो गई, तो निगम ही खत्म हो जाएगा। महापौर ने इन समस्याओं के समाधान के लिए दावा किया है।

Check Also

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: मतदान के दौरान कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद, वीडियो हुआ वायरल

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा और भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *