ओडिशा में परिवर्तन की लहर – विधायक पुरन्दर मिश्रा

रायपुर। भाजपा ओडिशा में छत्तीसगढ़ के तर्ज पर चुनाव प्रचार कर रही है। ओडिशा चुनाव सह-प्रभारी एवं रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा लगातार मतदाताओं से संपर्क कर मोदी की योजनाओं के विषय में अवगत करा रहे हैं। इसी कड़ी में आज श्री मिश्रा जी बरगढ़ लोकसभा के भटली विधानसभा में प्रचार-प्रसार के दौरान मीडियाकर्मियों से संवाद करते हुए कहा कि ओडिशा में परिवर्तन की लहर चल रही है। लगातार मैं विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का में दौरा कर रहा हूं, और मतदाताओं से संपर्क कर सरकार की घोषणा पत्र के बारे में लोगों को जानकारी दे रहा हूं जिससे हमारे घोषणा पत्र को लोग पसंद करते हुए मोदी जी का आभार व्यक्त कर रहे हैं। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र पर हर वर्ग के विकास के लिए योजना की रूप रेखा तैयार किया है, जिसमें किसानों से 3,100/- रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी एवं सुभद्रा योजना शुरू करने का वादा किया है जिसके तहत प्रत्येक महिला को 50,000/- नकद वाऊचर मिलेगा जिसे हितग्राही दो वर्षों में भुना सकता है साथ ही हर महिला को 2,500/- प्रति माह सुभद्रा योजना के तहत सरकार देगी। इस बीच सारंगढ़ की पूर्व विधायक केराबाई मनहर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, छतर सिंह नायक, स्वर्ण सिंह सलूजा, भटली विधानसभा प्रत्याशी इरासिस आचार्य सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।

Check Also

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: मतदान के दौरान कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद, वीडियो हुआ वायरल

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा और भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *