खास खबर:भीषण गर्मी में बेजुबानों की प्यास बुझाने की पहल: महापौर एजाज ढेबर का सराहनीय कदम

रायपुर। वर्तमान में नौतपा की जबरदस्त तपिष के दौरान गर्मी से सभी प्राणियों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए, रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी 10 जोनों के 70 वार्डों में गौमाता, नंदी और पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए महापौर एजाज ढेबर ने एक सराहनीय पहल की है। इस पहल में सभापति, नेता प्रतिपक्ष, एमआईसी सदस्यों और पार्षदों के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं और सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लिया गया है।

महापौर की इस पहल के अंतर्गत, प्रत्येक वार्ड में 10 स्थानों पर पशु और पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए कोटना (पानी के पात्र) रखवाए जा रहे हैं। पार्षदों के नेतृत्व में, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवकों के साथ मिलकर इस कार्य को शीघ्रता से पूरा किया जा रहा है, ताकि तेज गर्मी में कोई भी पशु या पक्षी प्यासा न रहे।

महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, जल कार्य विभाग के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग, महामाया मंदिर वार्ड की पार्षद सरिता वर्मा, और शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड के पार्षद चंद्रपाल धनगर ने इस पहल की शुरुआत की। इन सभी ने भाठागांव क्षेत्र में नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कोटना रखवाया और उसमें पाइप से पानी भरकर रखा।

इस पहल के तहत कोटना रखे जाने के तुरंत बाद, गौमाता और नंदी ने वहां पहुंचकर कोटना से जल ग्रहण किया, जिससे यह साबित होता है कि यह पहल सही दिशा में जा रही है और इससे बेजुबान प्राणियों को राहत मिलेगी।

महापौर, सभापति, जलकार्य विभाग अध्यक्ष, पार्षद, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवकों द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की सराहना की जानी चाहिए, जो कि भीषण गर्मी में बेजुबानों की प्यास बुझाने में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *