गांजा तस्करी करते राजस्थान के 02 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर सहित कुल 04 गिरफ्तार

रायपुर पुलिस – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में दिनांक 29.05.24 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति चारपहिया वाहन में गांजा रखें है तथा टाटीबंध चौक से जरवाय बी.एस.यू.पी. कालोनी की ओर जा रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी कबीर नगर को आरोपियों की पतासाजी कर गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कबीर नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा मुखबीर द्वारा बताये वाहन की पतासाजी की जा रहीं थी, इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को थाना कबीर नगर क्षेत्रंातर्गत जरवाय बी.एस.यू.पी. कालोनी स्थित तालाब के पास आता देखकर रूकवाया गया। वाहन में 04 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम अजहरूद्दीनन कुरैशी उर्फ अजहर, अजय गौरे, कन्हैया गुर्जर एवं रूपेन्द्र सिंह चौहान होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में गांजा रखा होना पाया गया।
जिस पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 60.468 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 12,09,360 रुपये, नगदी रकम 1500 रुपये तथा गांजा परिवहन में प्रयुक्त वैन्यु कार क्रमांक सी.जी. 04 एन.बी. 4941 कीमती लगभग 5,00,000 रूपये तथा 02 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग 40,000 रूपये जुमला कीमती लगभग 17,50,860 रुपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 129/24 धारा 20बी, 20सी, 29 नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
प्रकरण में संलिप्त 02 आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी
01. अजरूद्दीन कुरैशी उर्फ अजहर पिता शेख मोहम्मद कुरैशी उम्र 28 वर्ष निवासी एल.आई.जी. 1423 वीरसावरकर नगर हीरापुर जरवाय एलियास हीरापुर, हाल पता- ब्लॉक नं 04 मकान  नं 05 बी.एस.यु.पी. कालोनी जरवाय, थाना कबीर नगर रायपुर।
02. अजय गौरे उर्फ बॉबी पिता कैलाश गौरे उम्र 25 वर्ष निवासी जे 05 ब्लाक रोटरी नगर टाटीबंध रायपुर, हाल ब्लाक नं 4 मकान नं 19 बी.एस.यु.पी. कालोनी जरवाय, थाना कबीर नगर रायपुर।
03. कन्हैया गुर्जर पिता महेन्द्र गुर्जर उम्र 25 साल निवासी ग्राम सुपा तह. बयाना थाना रूदावन जिला भरतपुर राजस्थान।
04. रूपेन्द्र चौहान पिता शिवनाथ चौहान उम्र 19 साल निवासी ग्राम मैनपुर चुरा पोस्ट मैनपुर चुरा थाना रूदावन जिला भरतपुर राजस्थान।
कार्यवाही में निरीक्षक रविन्द्र कुमार यादव थाना प्रभारी कबीर नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, उनि मुकेश सोरी, सउनि. प्रेमराज बारिक, प्र.आर. अभिषेक सिंह, अनुप मिश्रा, आर. विजय पटेल, टीकम साहू, संतोष सिन्हा, राकेश पाण्डेय, अभिषेक सिंह, अभिषेक सिंह तोमर, पुरूषोत्तम सिन्हा तथा थाना कबीर नगर से उनि. नरसिंहपुर साहू, आर. गजेंद्र साहू, अविनाश कोसरिया एवं संतोष वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *