CG CRIME: ड्राइवर की चाकू मारकर हत्या, मामूली विवाद में 48 घंटे में पकड़े गए तीनों आरोपी

 

धमतरी\ दिनांक 29.05.24 की रात लगभग 8 बजे, मृतक पंकज ध्रुव अपने पीकअप (सीजी 05 ए०क्यू० 3416) में ग्राम बिरगुड़ी से तरबूज भरकर राजनांदगांव मंडी जा रहा था। उसके साथ एक व्यक्ति भी था, जो ट्राली के पीछे तरबूजों पर सो रहा था। रात करीब 12:30 बजे, केरेगांव की एक चाय दुकान के मालिक ने उसे जगाया और बताया कि तीन लड़के मोटरसाइकिल पर आए और तुम्हारे ड्राइवर को चाकू मारकर नगरी की तरफ भाग गए हैं। जब वह व्यक्ति उठा, तो उसने देखा कि ड्राइवर पंकज ध्रुव खून से लथपथ पीकअप के पास दुकान के सामने पड़ा था और बातचीत नहीं कर पा रहा था।

चाय दुकान वाले से पूछने पर पता चला कि ड्राइवर ने गाड़ी खड़ी कर चाय पीने के लिए दुकान पर आया था। चाय नहीं मिलने पर उसने अंडा खाया। उसी समय, धमतरी की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर तीन लड़के आए, जिनमें से एक ने सफेद रंग की शर्ट पहनी थी और बाकी दो लड़कों ने केवल पेंट पहने थे। उन्होंने दुकान वाले से पूछा कि वह कहां रहता है, तो उसने बताया कि वह केरेगांव का रहने वाला है। इसके बाद, उन्होंने ड्राइवर से पूछा कि वह कहां रहता है, तो उसने बताया कि वह नगरी का निवासी है। फिर ड्राइवर अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गया।

मामूली से घूरने की बात पर शराब के नशे में गुस्से में आकर तीन आरोपियों ने पीकअप चालक की हत्या कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 48 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने समाज में अपराध और शराब के नशे में हो रही घटनाओं पर चिंता बढ़ा दी है।

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *