रायपुर, 9 जून: राजधानी रायपुर के फाफाडीह क्षेत्र में स्थित टकीला बार में देर रात तक शराब बेचने का मामला सामने आया है। यह घटना आबकारी विभाग की नाक के नीचे हो रही है, जिससे शहर में अवैध शराब बिक्री पर विभाग की कार्यक्षमता पर सवाल उठ रहे हैं।
स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने बताया कि टकीला बार में देर रात तक शराब परोसी जाती है, जो कानून का स्पष्ट उल्लंघन है। नगर निगम के नियमों के अनुसार, शराब की बिक्री के लिए निर्धारित समय सीमा है, जिसे टकीला बार में नियमित रूप से नजरअंदाज किया जा रहा है।
आबकारी विभाग की जिम्मेदारी है कि वह शराब की बिक्री पर नियंत्रण रखे और अवैध गतिविधियों को रोके। लेकिन इस बार की गतिविधियों से ऐसा प्रतीत होता है कि विभाग इन उल्लंघनों पर आंख मूंदे बैठा है। इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी और चिंता व्याप्त हो रही है, क्योंकि देर रात तक शराब बिक्री से सामाजिक और कानूनी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।