छत्तीसगढ़ के दक्षिणी भाग में मानसून ने दी दस्तक, बारिश और तेज हवाओं के साथ तूफान की चेतावनी, अलर्ट जारी

 

रायपुर \ छत्तीसगढ़ में मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। कहीं धूप तो कहीं छांव की स्थिति बनी हुई है। दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 8 जून को सुकमा के रास्ते छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया, लेकिन उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में मानसून अब तक नहीं पहुंचा है, जिसके कारण उमस और गर्मी भी महसूस की जा रही है।

राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में रविवार को प्री-मानसून देखा गया। सोमवार को सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, जबकि दुर्ग और रायपुर संभाग में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा।

सोमवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके साथ ही चेतावनी के रूप में प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया कि “रविवार को राजधानी रायपुर में गरज-चमक के साथ हुई बारिश प्री-मानसून का हिस्सा थी। रविवार को उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून देखा गया, जिसमें सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चली। प्रदेश के जिलों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री से लेकर 43 डिग्री तक दर्ज किया गया।

Check Also

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: मतदान के दौरान कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद, वीडियो हुआ वायरल

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा और भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *