रायपुर \ शंकर नगर वार्ड 30 – पार्षद सुमन राम प्रजापति ने बताया कि बाल उधान में शहीद वीर सावरकर जी के नाम से कुटिया का शुभारम्भ किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा जी उपस्तिथ हुए।
कुटिया का शुभारंभ विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा ने फीता काट कर किया, पार्षद प्रतिनिधि राम प्रजापति,एवम नागरिको द्वारा नारियल फोड़ कर श्री गणेश किया, सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर विधायक मिश्रा जी ने वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए वीर सावरकर जी के जीवन के महत्व को बताते हुए अपनी बात रखी साथ ही कहा कि इस कुटिया के बन जाने से बारिश में आमजन को बैठने की सहूलियत होगी। एवम सदैव आम जन से जुड़कर कार्य करने की बात प्रमुखता से कही।
इस अवसर पर वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्तिथ हुए कार्यक्रम का शुभारंभ भजन की शुरुवात से हुआ ऋत्वि बरडिया जी ने देश भक्ति कविता सुनाई तत पश्चात उपस्तिथ वरिष्ठ नागरिकों ने भी गीत संगीत की प्रस्तुति दी ।आर.एन. गुप्ता जी ने माउथ ऑर्गन से सबक मन मोह लिया।
इस दौरान मुख्य रूप से संजय गिजरे जी,शुभदा गिजरे जी,आर एन गुप्ता जी, ए के घोष जी,आर के शर्मा जी,राजकुमार तनवानी जी,आलोक नायक जी,एस के श्रीवास्तव जी,जी आर इग्लेकर जी,जी पी गुप्ता जी,गोपाल कस्तूरिया जी, त्रिलोक सिंग सलूजा जी,सी पी व्यास जी,जगदीश प्रसाद जी,शीतल साहू जी,ए आर चंद्राकर जी,जी. जी. गोस्वामी जी,दिलीप नामपल्लीवार जी, टीनू जोशी जी,एस के दावड़ा जी,मूलचंद प्रजापति जी, डालम प्रजापति जी, ए के डबली जी,लखन लाल यादव जी,दिनेश अग्रवाल जी,के.के. गिलूरकर जी,सुनील परेतकर जी,कुंदन प्रजापति जी,सी एस चंद्राकर जी,साधना चक्रवती जी,सुनीता वंजारी जी,संतोष मुकेश प्रजापति जी,मुन्नी प्रजापति जी, सुनीता नागवंशी जी, चेतना डाभी जी,नरेंद्र जी,ॐ अग्रवाल जी,हरीश सिंघानिया जी ,अजय दुबे जी, प्रवीण चौधरी जी,नितिन श्रीवास्तव जी,अनूप वर्मा जी,जीतू सिंघनिया जी,हरीश अग्रवाल जी, सतीश गुप्ता जी,चेतन जोशी जी,श्याम अग्रवाल जी, जॉन तिमोथी जी, के टी थॉमस जी,सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित हुए।
💐💐💐💐