डकैती की तैयारी कर रहे हैं आरोपियों को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार.

रायपुर पुलिस / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री कीर्तन राठौड़ के मार्गदर्शन में व नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) श्री केसरी नंदन नायक के पर्यवेक्षण मे थाना विधानसभा द्वारा रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान डकैती की तैयारी कर रहे आरोपियों को गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया है.

दिनांक 18.06.24 की रात विधानसभा थाना क्षेत्र में थाना पेट्रोलिंग गश्त पर रवाना हुए थे गश्त के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम पचेड़ा में बहुत से लोग सुनसान जगह, कृषि उपज मण्डी के पास एकत्रित  है जो किसी बडे घटना को अंजाम दे सकते है। थाना विधानसभा पुलिस टीम द्वारा ग्राम पचेड़ा में कृषि उपज मण्डी के आगे सुनसान जगह पर पहुचे एवं वाहन क्रमांक CG 04 NT 7754 को घेराबंदी किये उक्त वाहन में बैठे कुछ लोग पुलिस को आते देखकर वाहन से कुद कर भाग गये, तीन लोगो को पकड़े जिसने पास रखे एक नग बड़ा  हथौड़ा , एक नग लोहा कटर, बिजली तार काटने का बड़ा कटर, तीन नग धारदार स्टील का चाकू, एक लोहे का नुकीला छड़, पेचींस, लोहा कटर, छोटा हथौड़ी पाया गया।

पुछताछ में एक ने अपना नाम हेमलाल घृतलहरे पिता डोमार घृतलहरे उम्र 30 वर्ष निवासी- परसवानी थाना खरोरा हाल चंदखुरी थाना मंदिर हसौद, रायपुर, तथा दुसरे ने हेमराज घृतलहरे पिता डोमार घृतलहरे उम्र 24 वर्ष निवासी परसवानी थाना खरोरा हाल चंदखुरी थाना मंदिर हसौद रायपुर का  निवासी होना बताये, साथ 01 विधि से संघर्षरत बालक था,  तथा अपने सहयोगियों जो वाहन CG 04 NT 7754 से कूद कर भागे है उनका नाम हरी निवासी बहानाकाड़ी, धन्ना निवासी मुरेटी चदखुरी तथा शिवा देवार बहानाकाड़ी का रहने वाला बताये। तीनो लडके ने बताये कि वे सभी मिलकर ग्राम पचेड़ा में डकैती डालने के लिये एक साथ एकट्ठे होकर  तैयारी कर रहे थे।

पुछताछ बाद थाना विधानसभा मे अपराध क्रमांक  347/2024 धारा 399,402 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेश से जेल दाखिल किया गया. एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को बाल न्यायालय के आदेश से बाल संप्रेषण गृह भेजा गया.

नाम आरोपी
1. हेमलाल घृतलहरे पिता डोमार उम्र 30 वर्ष साकिन चंदखुरी थाना मन्दिर हसौद जिला रायपुर

2.हेमराज घृतलहरे पिता डोमार उम्र 24 वर्ष साकिन चंदखुरी थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर

3. विधि से संघर्षरत बालक.

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *