weather update : सक्रिय हुआ मानसून: छत्तीसगढ़ में आज भी गरज-चमक के साथ बरसेंगे पानी, चलेगी तेज हवाएं

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों बादल छाए रहने और बारिश होने की वजह से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। आज, शनिवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और कई जिलों में बारिश भी हो रही है। आने वाले पांच दिनों तक गरज-चमक के साथ तेज अंधड़ और बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आगामी 5 दिनों तक तीव्र गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। कई जगहों पर तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सुबह का चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी बिहार और आसपास के क्षेत्र पर स्थित है, जो समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर स्थित है। इस सिस्टम के बनने की वजह से प्रदेश में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है।

कुसमी, गिधौरी, महासमुंद, पंढ़रिया में 5 सेमी, पुसौर, रायपुर शहर, जांजगीर, लोरमी में 4 सेमी, सोनाखान, अहिवारा, देवभोग, बिलासपुर, नवागढ़ में 3 सेमी बारिश हुई। इन क्षेत्रों के साथ ही प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, भीषण गर्मी व लू के कारण बीते एक मार्च से 20 जून के बीच देशभर में 143 लोगों की मौत हुई है और लू के 41,789 संदिग्ध मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) को राज्यों से आंकड़े अभी प्राप्त हो रहे हैं, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *