खास खबर : मुख्यमंत्री निवास में समाजसेवी चंदन अग्रवाल और बसंत अग्रवाल का हुआ सम्मान

 

छत्तीसगढ़ के भांजा श्री राम जी के ननिहाल का चावल और ठेठरी, खुर्मी का अयोध्या में ६० दिनों का सबरी प्रसादालय के नाम महाभंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी चंदन अग्रवाल और बसंत अग्रवाल को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सम्मानित किया।

समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने बताया कि स्वर्गीय पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन एवं सनातन सेना के तत्वाधान में अयोध्या में २२ जनवरी २०२४ को श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से छत्तीसगढ़ के चावल और ठेठरी, खुरमी और छत्तीसगढ़ी व्यंजन का भंडारा निरंतर चल रहा है। यह भंडारा भगवान श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ के वासियों के प्रेम और समर्पण का प्रतीक बन गया है, और अयोध्या में चर्चा का विषय बना हुआ है। जो भी भक्तगण अयोध्या आते थे, वे इस भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए पहुँचते थे।

बसंत अग्रवाल ने बताया कि राजगोपाल मंदिर, रामपथ, सरयू नदी और हनुमानगढ़ी के मध्य स्थित इस भंडारे में प्रतिदिन सुबह नाश्ता, दोपहर का भोजन, शाम का नाश्ता और रात का भोजन प्रसाद के रूप में दिया जा रहा था। यह सबरी प्रसादालय के नाम से पूरे अयोध्या में विख्यात हो गया था। यहाँ पर प्रतिदिन 8000 से 10000 लोग सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन प्रसाद के रूप में ग्रहण कर रहे थे, और इस सेवा कार्य में लगे हुए सभी लोग अपने आप को सौभाग्यशाली मानते थे।

चंदन अग्रवाल और बसंत अग्रवाल ने बताया कि अन्न का एक दाना किसी को देना बड़े सौभाग्य की बात होती है, पर यहाँ तो छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बड़े गर्व की बात है कि स्वर्गीय पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन एवं सनातन सेना के तत्वाधान में लगातार 20 दिनों का महाभंडारा चला। उन्होंने कहा कि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि भगवान ने हमें इस सेवा के लिए चुना और इतना सक्षम बनाया कि हम लोगों की सेवा कर सके। भगवान सभी को हम जैसा समाज सेवा करने की प्रेरणा दें ताकि समाज और गरीब तबके के लोगों का भला हो सके।

आज छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने स्वर्गीय पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन एवं सनातन सेना के चंदन अग्रवाल और बसंत अग्रवाल एवं उनकी टीम को अयोध्या में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र अयोध्या दर्शन समिति छत्तीसगढ़ संयोजक धरमलाल कौशिक, विधायक एवं सहसंयोजक श्रीमती लक्ष्मी वर्मा ने बसंत अग्रवाल एवं पूरी टीम की प्रशंसा और शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में संपत अग्रवाल, विधायक वीरेंद्र श्रीवास्तव, डॉक्टर माखीजा, राम कखन पैकरा एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।

चंदन अग्रवाल और बसंत अग्रवाल ने कहा कि हम बहुत खुशनसीब हैं कि छत्तीसगढ़ की माटी में हमारा जन्म हुआ और हमें अयोध्या जाकर भारतवर्ष ही नहीं बल्कि पूरे विश्व से आने वाले श्री राम लल्ला के दर्शन करने आए हुए लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला। हम अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस करते हैं कि आज छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी द्वारा हमें सम्मानित किया गया, उसके लिए हम और अपनी पूरी टीम की तरफ से साधुवाद देते हैं।

Check Also

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: मतदान के दौरान कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद, वीडियो हुआ वायरल

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा और भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *