डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाकर मनाया गया उत्सव

चंडी शीतला मंडल द्वारा श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जन्मदिवस 6 जुलाई 2024 को वार्ड 13, राजीव उद्यान, आर्य नगर में सुबह 8:30 बजे समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, और वार्डवासी उपस्थित थे जिन्होंने “माँ के नाम एक पेड़” लगाकर उसकी देखभाल करने की प्रतिज्ञा ली।

इस कार्यक्रम में भाजपा ज़िला अध्यक्ष श्री जितेन्द्र वर्मा और दुर्ग शहर के विधायक श्री गज़ेन्द्र यादव ने ट्विंकल किड्स स्कूल के बच्चों और प्राध्यापकों के साथ मिलकर पेड़ लगाए। उन्होंने पर्यावरण में पेड़ों की महत्ता पर जोर देते हुए स्कूल संचालकों से आग्रह किया कि सप्ताह में एक दिन बच्चों को अपने लगाए पेड़ों की देखभाल करने का प्रावधान करें, जिसे स्कूल ने सहर्ष स्वीकार किया।

कार्यक्रम में ज़िला उपाध्यक्ष श्रीमती अल्का बाघमार, मंडल अध्यक्ष श्री विजय ताम्रकार, उपाध्यक्ष गोविंद देवांगन, कार्यक्रम सह प्रभारी बंटी चौहान, कार्यक्रम प्रभारी वीरेन्द्र तन्ना, दिनेश शर्मा, महामंत्री आसिफ़ अली सैय्यद, श्रीमती रीता मेश्राम, पार्षदगण शेखर चन्द्राकर, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा नीतू श्रीवास्तव, अजीत वैध, सुरेन्द्र बजाज, डॉ. मानसी गुलाटी, मंजू पांडे, श्वेता ताम्रकार, कलिंद्री साहू, मंडल अध्यक्ष शीतल जाँगिड, महामंत्री एवं कार्यक्रम सह प्रभारी ममता देवांगन, क्षमा तिवारी, सोनिका रेवतकर, सुधा शर्मा, मोनिका ताम्रकार, दुर्गा यादव, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शुभम् साहू, महामंत्री एवं कार्यक्रम सह प्रभारी अतुल पहाड़े, अविनाश राजपूत, बँटी राजपूत, महेश देवांगन, श्री सम्मुख पटेल, डब्बू शर्मा, विनय, जितेन्द्र श्रीवास्तव, रमेश पटेल, अल्पाबेन, संतोष, विजय अग्रवाल, मंगला, चेतना, मंजु अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, स्कूल के प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

Check Also

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: मतदान के दौरान कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद, वीडियो हुआ वायरल

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा और भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *