बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है, बिजली की दर बढ़ाकर उस पर दोहरा मार

 

रायपुर (छत्तीसगढ़), अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों के पेट और पीठ पर लात मारने का सिलसिला जारी है इसी कड़ी में लगातार बिजली की दर को बढ़ाने का काम भाजपा की सरकार ने किया है बिजली दर बढ़ाने के साथ-साथ अघोषित बिजली कटौती भी लगातार की जा रही है जिससे छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त हो चुकी है एक तरफ तो जनता से बिजली बिल के माध्यम से बढ़ी हुईं दर से पैसा भी वसूल रही है और वहीं इसकी कटौती भी कर रही है वही पूर्व की कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल हॉप योजना देकर सीधे-सीधे जनता को इसका लाभ दिया था वही भारतीय जनता पार्टी के सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ में सर प्लस बिजली होने के बाद भी बिजली की दर को बढ़ाया गया आज इसके विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त ब्लॉक में एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन रखा गया, उपाध्याय ने कहा कि केंद्र एवं राज्य में भारतीय जनता पार्टी केवल गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों को ही ताक पर रखकर अपने काम कर रही है यह सरकार केवल पूंजीपतियों व अमीरों की सरकार है इन्हे मध्यम वर्ग एवं निम्न वर्ग के लोगों से कोई सरोकार नहीं है बढ़ती हुई महंगाई दर से पहले ही जनता त्रस्त है l उपाध्याय ने कहा कि वही अभी मोबाइल रिचार्ज के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं , रितुल और डीजल की स्थिति आप देख सकते हैं, खाने पीने की वस्तुएं के मूल्य भी लगातार बढ़ रहे हैं और इस पर इस प्रकार के फैसले लिए जा रहे हैं जिससे सीधे-सीधे जनता के जेब पर डाका डालने का काम कहा जा सकता हैl विकास उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हर गलत फैसले के खिलाफ कांग्रेस पार्टी जनता के साथ खड़ी होंगी, डबल इंजन की सरकार का कोई भी ऐसा फैसला जो जनता के हित में नहीं होगा उसके लिए सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा l

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *