सावन सिंजारे के उपलक्ष पर महेश महिला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनसंगठन अंतर्गत महेश सभा के द्वारा

सावन सिंजारे के उपलक्ष पर महेश महिला संगठन अंतर्गत महेश सभा ने वृंदावन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों व बड़ो के लिए अनेक प्रकार के गेम्स रखे गए एंट्रेंस पर एक लकी गेम रखा गया जिसके विजेता डिंपल सारडा व रंजू बिहानी बनी

सावन में कृष्ण और राधा का एक डांस किया जिसमे कृष्ना महेशवरी कान्हा के स्वरूप मे और दिव्या राठी राधे रानी ने अपनी प्रस्तुति दी।

महिलाओं के लिए जोड़ी कमाल की कंपटीशन का आयोजन भी किया गया जिस में पहला स्थान मंजू सोमानी वह डिंपल सारडा की जोड़ी रही जिन्होंने शोले फिल्म की बसंती और वीरू का किरदार निभाया और होली के दिन दिल खिल जाते हैं गाने पर अपनी प्रस्तुति दी जिसके पश्चात अंताक्षरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसने पहले स्थान बीना सोमानी और अन्नू पेड़िवाल थी द्वितीय स्थान पर मां बेटी की जोड़ी कंचन होलानी व गीतिका होलानी को मिला ।जज मिसेज छत्तीसगढ़ डॉक्टर सोनिया सर्वनकार थी ।सावन के गानों पर अनेक लोगों ने नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कोषा अध्यक्ष श्रीमती ज्योति राठी उपस्थित रहे एवं महेश महिला संगठन की अध्यक्ष पूजा करवा , सचिव पिंकी झंवर एवं महेश सभा की सभी महिला सदस्य मौजूद थे

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *