सावन का पवित्र मास प्रारंभ : शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

 

सावन का पवित्र मास प्रारंभ हो चुका है। आज सावन का पहला सोमवार है और सुबह से ही राजधानी के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। शिव भक्त महादेव को जल व दूध से अभिषेक कर फूलों से श्रृंगार कर रहे हैं। साथ ही शिवालयों में विधिवत पूजा की जा रही है। भक्त बेलपत्र, चंदन, गंगाजल, गाय का कच्चा दूध, भांग, धतूरा आदि का चढ़ावा चढ़ा रहे हैं। वहीं कांवड़ यात्रा भी प्रारंभ हो चुकी है।

पहली सोमवारी पर भक्तों में उत्साह

पहली सोमवारी होने के कारण शिवभक्तों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। अपने आराध्य के पूजन-अर्चन के लिए शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है। पहली सोमवारी के अवसर पर शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और कई स्थानों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है।

इस वर्ष सावन का विशेष महत्व

इस वर्ष का सावन महीना शिवभक्तों के लिए विशेष है क्योंकि इस बार सावन में 5 सोमवार पड़ रहे हैं। 22 जुलाई को सोमवार से सावन शुरू हुआ है जबकि दूसरा सोमवार 29 जुलाई, तीसरा सोमवार 5 अगस्त, चौथा सोमवार 12 अगस्त और पांचवां सोमवार 19 अगस्त को पड़ रहा है। 19 अगस्त सोमवार को सावन महीने का समापन भी हो रहा है।

शिवभक्त इस पवित्र महीने में श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं और सावन के प्रत्येक सोमवार को विशेष रूप से मना रहे हैं।

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …