CG Weather Update : मौसम का बदला मिजाज , अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी

राजधानी रायपुर में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम की इस बदलती करवट का लोग चाय-पकौड़े के साथ आनंद उठा रहे हैं, जिससे उन्हें उमस से राहत भी मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 48 घंटों में प्रदेश के लगभग सभी जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।

रायपुर में मौसम का बदला मिजाज

राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रायपुर में सुबह से ही रुक-रुक कर झमाझम बारिश देखने को मिली है। मौसम की इस बदलती करवट से कई लोग बारिश का आनंद उठा रहे हैं और चाय, पकौड़े, भुट्टा जैसे पदार्थों का सेवन कर रहे हैं।

अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 48 घंटों तक इसी तरह की बारिश देखने को मिल सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, जिसमें कांकेर, बीजापुर, बस्तर, राजनांदगांव, बेमेतरा, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, मोहला मानपुर समेत प्रदेश के अनेक भागों में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।

बारिश की इस मौसम में लोग जहां एक तरफ राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्हें सतर्क भी रहना होगा। मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए लोग सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …