वार्ड 14 के षिविर में 8 षिषुओं को खीर खिलाकर अन्नप्रासन किया गया, वार्ड 28 के षिविर में निःषक्त युवती शर्मिला कुर्रे को तत्काल नई बैटरी युक्त ट्रायसिकल प्रदत्त की गई
3 अगस्त को कुकुरबेड़ा सामुदायिक भवन एवं स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा के समीप सामुदायिक भवन में शिविर
रायपुर – आज मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत 32 वें दिन का पहला शिविर निगम जोन 2 के रमण मंदिर वार्ड क्रमांक 14 के सिंधू भवन डाॅ. पाठक हाॅस्पिटल गली फाफाडीह एवं दूसरा शिविर जोन 2 के शहीद हेमूकालाणी वार्ड क्रमांक 28 के सिंधू भवन देवेन्द्र नगर सेक्टर 4 में लगाया गया। आज दोनों वार्डों के शिविरों में पहुंचकर महापौर श्री एजाज ढेबर ने रायपुर उत्तर विधायक एवं छ.ग. गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा, आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, निगम एमआईसी सदस्य श्रीमती अंजनी राधेष्याम विभार, सर्वश्री सुन्दर लाल जोगी, रितेष त्रिपाठी, आकाष तिवारी, सुरेष चन्नावार, जितेन्द्र अग्रवाल, अजीत कुकरेजा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं वार्ड 14 पार्षद श्री सूर्यकांत राठौड़, जोन 2 अध्यक्ष श्री हरदीप सिंह होरा बंटी, जोन 3 अध्यक्ष डाॅ. प्रमोद साहू, पार्षद श्रीमती नीलम नीलकंठ जगत, श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा, श्री अनवर हुसैन, श्री तिलक पटेल, एल्डरमेन श्री शमसुल हसन नम्मू, श्री सुनील भुवाल, छ.ग. राज्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्री मोहन एंटी, अपर आयुक्त श्री अभिषेक अग्रवाल, कार्यपालन अभियंता योजना श्री राजेश शर्मा, जोन कमिश्नरगणों, जोन कार्यपालन अभियंताओं, नगर निगम जोन के अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में नागरिकों की समस्याएं सुनीं एवं उनका हरसंभव तरीके से त्वरित निदान अपने सामने मिनटों में करवाया।
वार्ड 14 एवं 28 के शिविर का शुभारंभ महापौर श्री एजाज ढेबर ने रायपुर उत्तर विधायक, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया। वार्ड 14 के षिविर में महापौर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाल में पहुंचकर 8 नन्हें षिषुओं को खीर खिलाकर उनका अन्नप्रासन करवाया एवं गर्भवती माताओं को पौष्टिक आहार पैकेट प्रदत्त किये। वार्ड 28 के षिविर में जानकारी मिलते ही महापौर श्री एजाज ढेबर ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को भनपुरी निवासी निःषक्त युवती शर्मिला कुर्रे को तत्काल षिविर में नई बैटरी युक्त ट्रायसिकल देने के निर्देष दिये। समाज कल्याण विभाग द्वारा तत्काल मंगवायी गयी नई बैटरी युक्त ट्रायसिकल को रायपुर उत्तर विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने जोन 2 अध्यक्ष श्री हरदीप सिंह होरा बंटी, एमआईसी सदस्य श्री रितेष त्रिपाठी, एल्डरमेन श्री सुनील भुवाल की उपस्थिति में प्रदत्त किया। इस पर उन्होने महापौर, रायपुर उत्तर विधायक, जोन 2 अध्यक्ष को हार्दिक धन्यवाद दिया।
वहीं दोनो वार्डो वार्ड 14 एवं 28 के आज के शिविरों में महापौर, रायपुर उत्तर विधायक, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों ने समस्त नागरिकों से नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह से सुरक्षित रहने हेतु राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के कोविड 19 टीकाकरण स्टाॅल में जाकर नियत समय पर कोरोना का पहला, दूसरा टीका सहित बुस्टर डोज अनिवार्य रूप से लगवाने का आव्हान किया। वहीं महापौर, रायपुर उत्तर विधायक एमआईसी सदस्यों, पार्षदों ने छत्तीसगढ़ शासन एवं रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण रायपुर नगर पालिक निगम परिक्षेत्र में निरंतर चलाये जा रहे हर घर हरियाली महाभियान के तहत नागरिकों को निःशुल्क पौधे वितरित किये एवं उनसे प्रत्येक पौधे को सुरक्षित रूप से रोपित कर उसके पेड़ बनते तक समुचित देखभाल का संकल्प लेने का आव्हान किया।
रमण मंदिर वार्ड एवं शहीद हेमूकालाणी वार्ड में आज के शिविर में इन दोनों वार्डों में कुल 530 आवेदन शिविर में मिले, जिनमें से 517 आवेदन तत्काल निराकृत कर दिये गये। 153 स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदत्त किये गये। नये श्रमिक कार्ड 46, नये राशन कार्ड 14 बनाकर आवेदनों का तत्काल निदान शिविर स्थल पर किया गया। 82 नागरिको को तत्काल आय प्रमाण पत्र बनाकर दिये गये। 75 लोगो को आधार कार्ड बनाकर तत्काल दिये गये। मोर महापौर मोर द्वार अभियान के तहत अब तक विगत 27 जून से 1 अगस्त तक 31 दिनों में 62 वार्डो में लगाये गये शिविर में कुल 26809 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें से 22452 आवेदनों को तत्काल निराकृत किया गया है। दस्तावेज पूर्ण न होने के कारण से 25 आवेदन अस्वीकृत किये गये है। 4142 आवेदनों को निदान करने हेतु प्रक्रिया में लिया गया है, जिसमें 1664 आवेदन मतदाता परिचय पत्र बनाने के सम्मिलित है । 6360 लोगों को आय प्रमाण पत्र, 2886 लोगों को आयुष्मान कार्ड, 978 लोगों को नया आधार कार्ड, 216 लोगों को वेंडर कार्ड, 223 लोगों को बैंक लींकेज, 45 आवेदकों को नया नल कनेक्शन , खराब नल कनेक्शन को 50 स्थानों पर तत्काल सुधारा गया है। 1228 लोगों को नया श्रमिक कार्ड, 825 लोगों को नया राशन कार्ड दिया गया है। विद्युत विभाग ने 96 नये लाईट लगाये हैं। 109 लाईट तत्काल सुधारे गये हैँ । 151 स्थानों पर नाली की तत्काल सफाई करवायी गयी है। शिविरों में कोविड टीका 1160 लोगों को लगाया गया है । 46 भिन्न स्थानों से कचरा तत्काल उठाया गया है। पी.एम. स्वनिधि प्रोफाईलिंग योजना में 227 प्रकरण स्वीकृत हुए है । 850 जाति प्रमाण पत्र, 862 निवास प्रमाण पत्र, 42 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, 7 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र सहित प्रधानमंत्री आवास योजना में 65 आवेदन, पेंशन योजनाओं में 139 आवेदन स्वीकृत किये गये है। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाईल मेडिकल युनिट के माध्यम से शिविरों में पहुंचे 2738 नागरिकों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सकों ने आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श एवं निःशुल्क दवाईयां प्रदत्त की है। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग द्वारा 394 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया है। 99 करदाता नागरिकों ने शिविर में पहुंचकर निगम राजस्व विभाग को संपत्तिकर स्वस्फूर्त रूप से अदा किया है। शिविर में राशन कार्ड, आधार कार्ड, श्रम कार्ड तत्काल बनाकर दिये गये। इस तरह एक पंडाल के नीचे आमजनों को विविध शासकीय योजनाओं का तत्काल वांछित लाभ दिलवाया गया। महापौर श्री एजाज ढेबर ने लोगों की भीड़ को देखकर जनसुविधा हेतु आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड के स्टाल में सभी दस्तावेज देखकर टोकन देकर कार्य करने के निर्देश दिये हैं, ताकि लोगों को असुविधा ना होने पाये। दोनों वार्डों के 2 नागरिकों ने महापौर को फोन पर जनसमस्या बताई, जिनका तत्काल परीक्षण कर त्वरित समाधान महापौर के निर्देश पर करवाया गया। महापौर श्री एजाज ढेबर वार्ड 14 व 28 के शिविर के एक पंडाल में लगाये गये सभी विभागों के जनसमस्या निवारण शिविर में प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण करते रहे एवं कार्य की मॉनिटरिंग स्वयं करके लोगो से समस्याएं पूछकर उनका त्वरित निराकरण अपने समक्ष अधिकारियों को बुलाकर निर्देशित कर प्रशासनिक तौर पर सुनिश्चित करवाते रहे, जिससे दोनों वार्ड के रहवासियों को तत्काल राहत प्राप्त हुई।
3 अगस्त 2022 बुधवार को नगर पालिक निगम जोन 7 के डाॅ. ईष्वरीचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 22 के कुकुरबेड़ा सामुदायिक भवन में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं जोन 7 के शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड क्रमांक 23 के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा के समीप सामुदायिक भवन में मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत 33 वें दिन दोपहर 2ः30 बजे से संध्या 5ः30 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविर लगाया जायेगा। इसके पूर्व महापौर श्री एजाज ढेबर शिविर दिवस दिनांक 3 अगस्त 2022 बुधवार को निर्धारित समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक फोन नंबर 9111666201 अथवा 9301953201 पर डाॅ. ईष्वरीचरण शुक्ल वार्ड एवं शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड के रहवासी लोगों से जनसमस्या एवं सुझाव को लेकर वार्ड के संबंध में सीधे चर्चा कर जनसमस्या और सुझाव प्राप्त करेंगे ।