छ.ग. की प्रथम महिला सांसद स्व. मिनीमाता की 52वीं पुण्यतिथि “स्मृति दिवस” के रूप में मनाई जाएगी

 

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद और गुरुमाता स्व. मिनीमाता जी की 52वीं पुण्यतिथि 11 अगस्त को “स्मृति दिवस” के रूप में मनाई जाएगी। राजधानी रायपुर में सतनामी समाज द्वारा मुख्य आयोजन न्यु राजेंद्र नगर स्थित गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी भवन में किया जाएगा, जहां बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग अपनी गुरुमाता को याद करेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया होंगे, जबकि अध्यक्षता बिलाईगढ़ की विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजश्री सद्भावना समिति की अध्यक्ष श्रीमती शकुन डहरिया उपस्थित रहेंगी।

तय कार्यक्रम अनुसार

11 अगस्त (रविवार) को कार्यक्रम निम्नलिखित रूप से आयोजित होगा:

  • प्रातः 09 बजे: पंडरी बस स्टैंड स्थित माता जी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि सभा।
  • मुख्य आयोजन: न्यु राजेंद्र नगर स्थित गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी भवन में।
  • मंगल भजनों की प्रस्तुति: मिनीमाता जी से संबंधित भजनों की प्रस्तुति होगी।
  • मिनीमाता जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व को याद: समाज में उनके योगदान को स्मरण किया जाएगा।
  • सम्मान समारोह: सतनामी समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं और 10वीं/12वीं बोर्ड के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया जाएगा।
  • स्वास्थ्य शिविर: कार्यक्रम स्थल पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।

इस “स्मृति दिवस” के अवसर पर समाज के लोगों को गुरुमाता स्व. मिनीमाता जी के आदर्शों और उनके द्वारा किए गए कार्यों को स्मरण कर प्रेरणा लेने का अवसर मिलेगा।

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *