रायपुर रेंज में 14335 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थों का विधिसम्मत नष्टिकरण, सिलतरा पावर प्लांट में किया गया नष्ट

 

रायपुर पुलिस / रायपुर रेंज के अंतर्गत जिलों रायपुर, महासमुंद, बलौदा बाजार, गरियाबंद एवं धमतरी में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत जप्त मादक पदार्थों का विधिसम्मत नष्टिकरण किया गया। यह कार्यवाही पुलिस मुख्यालय द्वारा गठित उच्चस्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी रायपुर रेंज के निर्देशानुसार, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा (अध्यक्ष), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वैष्णव की उपस्थिति में संपन्न हुई।

इस नष्टिकरण प्रक्रिया में विभिन्न प्रकरणों में जप्त कुल 14335.091 किलोग्राम गांजा, 62411 नग नशीली टैबलेट/कैप्सूल/इंजेक्शन, 47.970 किलोग्राम अफीम/डोडा, एवं 205.900 ग्राम चरस/कोकीन/ब्राउन शुगर को रायपुर के सिलतरा स्थित पावर प्लांट के भट्ठी/फर्नेस में जला कर नष्ट किया गया। यह कार्यवाही जन सामान्य की सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए, पर्यावरण विभाग की अनुमति के उपरांत की गई।

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *