रायपुर / 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नया सवेरा जनकल्याण समिति, छत्तीसगढ़ बलौदा बाजार रायपुर के सदस्यों द्वारा रायपुर स्थित ऑक्सीजन जोन पर सुबह 6:30 बजे ध्वजारोहण के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय योग संस्थान की भुख्य भूमिका रहा, और अफ्रीकन से आईं महिला मेहमान भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन सुबह 8:00 बजे हुआ, जिसमें सभी सदस्यों को बूंदी सेव और समिति की ओर से मिठाई का वितरण किया गया। इस भव्य कार्यक्रम का सफल संचालन कोषाध्यक्ष श्रीमती लीना अजय साव और श्रीमती रीना सिरे ने किया।
सुबह 10:00 बजे छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी सब्जी मंडी, श्री राम थोक सब्जी विक्रेता समिति के प्रांगण में मंडी समिति और जनकल्याण समिति के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात सल्पाहार का आयोजन किया गया और सभी उपस्थित सदस्यों को मिठाई के डिब्बे वितरित किए गए। इस अवसर पर मंडी सदस्यों और समिति सदस्यों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। साथ ही, विष्णु साहू ने अपने दुकान और घर पर तिरंगा झंडा फहराया।