ग्रामीणों की चेतावनी: “बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही है सरकार, जल्द हो पुल की मरम्मत”

 

बगीचा। ब्लॉक बगीचा के ग्राम ओड़का गम्हरिया के बीच स्थित राजपुरी नदी पर बना पुल अब अपने अंतिम समय में है, और ग्रामीणों की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। यह पुल कई ग्राम पंचायतों को बगीचा नगर पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील, अस्पताल, पुलिस थाना, और शिक्षण संस्थानों से जोड़ने का एकमात्र मार्ग है। बारिश के दिनों में यह पुल जलमग्न हो जाता है, जिससे कई गांवों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है।

ग्रामीणों का कहना है कि सरकार का ध्यान केवल तब जाता है जब कोई बड़ी दुर्घटना होती है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस पुल की मरम्मत नहीं की गई, तो किसी बड़ी दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है। ग्रामीणों ने सरकार और सभी संबंधित अधिकारियों से अपील की है कि वे इस गंभीर समस्या का जल्द से जल्द समाधान करें, ताकि किसी अप्रिय घटना से पहले ही इस मुद्दे का निराकरण हो सके।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *