रायपुर: छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर प्रदेशभर में झमाझम बारिश शुरू हो गई है। राजधानी रायपुर समेत सभी जिलों में आज सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं और गांवों की सड़कों पर जलभराव हो गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार से प्रदेश में अच्छी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। एक जून से 21 अगस्त तक प्रदेश में 855.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से तीन प्रतिशत अधिक है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तरी बांग्लादेश और उसके आसपास के क्षेत्र में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे अगले 48 घंटों में पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके चलते प्रदेश में अगले दो दिनों तक कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है।
राजधानी रायपुर में बुधवार शाम से ही मूसलाधार बारिश हो रही है, जो रातभर और सुबह तक जारी रही। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ रही हैं। कोरबा जिले में देर रात से आकाशीय बिजली के साथ झमाझम बारिश हो रही है, जिससे जिले के कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है और मुख्य मार्गों पर आवागमन प्रभावित हुआ है। इसके अलावा, नदी-नाले भी उफान पर हैं।