महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस ने किया कैंडल मार्च, सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ हो रहे निरंतर अपराधों के विरोध में आज, 22 अगस्त 2024, को तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव, रायपुर में कैंडल मार्च का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं की एकजुटता का संदेश देना और अपराधों के खिलाफ आवाज उठाना था।

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर रायगढ़ में एक आदिवासी महिला के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की घटना ने राज्य को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस की नाकामी के चलते तीन दिन बीतने के बाद भी सभी आरोपियों को पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई है। इसी बीच, भानुप्रतापपुर से भी एक और सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है, जिससे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

महिला कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी और उसकी महिला नेतृत्व की चुप्पी पर भी सवाल उठाया, खासतौर पर तब जब राज्य के मुख्यमंत्री एक आदिवासी हैं, फिर भी आदिवासी महिलाएँ सुरक्षित नहीं हैं। प्रदेश की महिलाओं ने कैंडल मार्च के जरिए सरकार को संदेश दिया कि वे डरने वाली नहीं हैं और महिला सुरक्षा के लिए गंभीर कदम उठाने की मांग की। साथ ही, प्रदेश सरकार से सभी बलात्कार के मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराने की भी मांग की गई है।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *