मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े कुदरगढ़ में आयोजित सावन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुईं

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आज भाजपा महिला मोर्चा द्वारा ओड़गी ब्लॉक के कुदरगढ़ में आयोजित सावन महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। मंत्री जी ने कार्यक्रम से पहले कुदुरगढ़ी देवी का आशीर्वाद लिया, फिर कार्यक्रम में शामिल हुई, सबसे पहले राखी कार्यक्रम हुआ फिर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई I इस अवसर पर उन्होंने सावन महीने और शिव-पार्वती के महत्व पर प्रकाश डाला और उपस्थित जनसमूह को उनके धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जी ने कहा कि सावन महोत्सव, जो हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण माह में आता है, भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना का समय होता है। सावन के महीने में विशेष रूप से शिवलिंग पर जल अर्पित करने और व्रत रखने की परंपरा है, जो भक्तों के लिए मानसिक और आध्यात्मिक शांति का माध्यम बनती है। इस माह की पूजा से जीवन में सुख-समृद्धि और शांति की प्राप्ति होती है।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जी ने इस मौके पर महिलाओं की स्थिति और उनके सशक्तिकरण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं की भलाई और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति को सशक्त करने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है। हमारे द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है।”

छत्तीसगढ़ सरकार की प्रमुख योजनाएँ निम्नलिखित हैं:

1. सखी वन स्टॉप सेंटर: महिलाओं के खिलाफ हिंसा से निपटने के लिए यह केंद्र हर प्रकार की सहायता प्रदान करता है, जिसमें कानूनी सलाह, मनोवैज्ञानिक समर्थन और मेडिकल सहायता शामिल है।

2. महतारी वंदन योजना: इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को हर माह 1 हजार रूपए उनके बैंक खाते में जमा किया जा रहा है, जिससे महिलाएं सशक्त बन रही हैं। इसके साथ ही महिला उद्यमिता प्रोत्साहन योजना, बालिका शिक्षा योजना जैसी कई कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी शानदार प्रस्तुति दी, जिससे स्थानीय सांस्कृतिक विरासत और समुदाय की एकता को प्रोत्साहन मिला।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाने और समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मिलकर काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सावन महोत्सव की तरह ही हमें अपने समाज की खुशहाली और विकास के लिए मिलकर प्रयास करना चाहिए।

इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री श्रीमती परमेश्वरी राजवाड़े, सूरजपुर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री बाबूलाल अग्रवाल जी और महिला मोर्चा के सभी जिला पदाधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहें

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *