भिलाई नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 100 से अधिक अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ बुलडोजर चलाया। जोन 3 कर्बला मस्जिद कमेटी को साडा के कार्यकाल में मस्जिद बनाने के लिए छोटी भूमि आबंटित की गई थी, लेकिन कमेटी ने लगभग 2.5 एकड़ भूमि पर दुकानों और मैरिज हॉल का अवैध निर्माण कर व्यावसायीकरण कर लिया था। पुलिस प्रशासन और भिलाई नगर निगम की तोड़ू टीम ने इस अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
निगम आयुक्त देवेश ध्रुव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नगर क्षेत्र में अतिक्रमण और अवैध निर्माण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। भिलाई निगम के उपयुक्त अशोक द्विवेदी ने बताया कि जोन 3 कर्बला मस्जिद कमेटी को लंबे समय से नोटिस दिए जा रहे थे, लेकिन उन्होंने जमीन खाली नहीं की, जिससे मजबूर होकर यह कार्रवाई करनी पड़ी। अवैध कब्जा कर व्यवसाय करने की लगातार शिकायतों के आधार पर यह कदम उठाया गया। साथ ही, नेशनल हाईवे के किनारे बनी अवैध दुकानों और रखी गई कंडम गाड़ियों को भी जब्त किया गया।