रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आबकारी विभाग ने आज नकली शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान के तहत विभाग ने 40 पेटी, यानी 2000 बोतल नकली गोवा ब्रांड की शराब जप्त की है। इस मामले में मोतीलाल साहू और युवराज साहू नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, ये दोनों आरोपी लंबे समय से नकली शराब की तस्करी में संलिप्त थे और रायपुर में इसकी सप्लाई कर रहे थे। आबकारी विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए यह बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई से नकली शराब के कारोबार में शामिल अन्य तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के ऑपरेशन आगे भी जारी रहेंगे, ताकि शहर में अवैध शराब की तस्करी पर लगाम लगाई जा सके।