भाजपा से जुड़कर लोकतंत्र की शक्ति को बढ़ाने में अपना सहभागिता निभाएं :- मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

 

रायपुर,/  सूरजपुर जिले के विभिन्न स्थानों में आयोजित जनसंपर्क एवं सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल हुई महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े | शिव मंदिर हर्रा टिकरा में शामिल हुई इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के विकास और बेहतर भविष्य की दिशा में संगठित होना जरूरी है |

श्रीमती राजवाड़े ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिए हमें आज संगठित होकर समाज की शक्ति को बढ़ाने की आवश्यकता है | हम सभी के सहयोग से एक बेहतर भविष्य का निर्माण संभव होगा | आप सभी से अनुरोध है कि आज ही भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर लोकतंत्र की शक्ति को बढ़ाने में अपना सहभागिता निभाएं |

इसके पश्चात पंचायत भवन कुंजनगर में आयोजित जनसंपर्क अभियान में जनता के बीच पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना और उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास और समृद्धि के लिए हमें भाजपा परिवार का हिस्सा बनाकर एकजुट होना होगा | लिए हम सब मिलकर एक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लें |

इसके बाद मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने नालापारा गणेश पंडाल गोरखनाथपुर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया इस दौरान उन्होंने सभी को गणेशोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अवसर हम सभी के लिए बहुत ही अच्छा है कि हम सभी देश ही नहीं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता है और लगातार जन-जन तक पहुंच कर पार्टी के कार्यों को गिरा रहे हैं और आम जनता को भी भाजपा का सदस्य बना रहे हैं | लिए हम सब मिलकर देश हित में एक नया अध्याय लिखे |

इन कार्यक्रमों में मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने भाजपा के सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए जनता को प्रेरित किया और उनके सहयोग से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की बात की | इन प्रयासों से यह स्पष्ट होता है कि भारतीय जनता पार्टी और उनके नेता समाज की विभिन्न वर्गों को जोड़ने और एक सशक्त भारत की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं |

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहें |

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *